भजन गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी, खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताकर मांगे ₹15 लाख

भजन गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी, खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताकर मांगे ₹15 लाख

पुलिस ने उज्जैन के निवासी राहुल कुमार नागड़े पर बीएनएस की धारा 296, 351(2), 308(5) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. शिकायत के मुताबिक राहुल की हंसराज से पहली मुलाकात उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक आयोजन के दौरान हुई थी.


                                              हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी



नई दिल्ली, [तारीख: 26 अक्टूबर, 2025]:

'मेरा भोला है भंडारी' जैसे लोकप्रिय भजन से देशभर में पहचान बनाने वाले गायक हंसराज रघुवंशी को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का सदस्य बताकर हंसराज रघुवंशी से 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।

गायक की शिकायत पर, मोहाली पुलिस ने मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने उज्जैन के निवासी राहुल कुमार नागड़े पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 308(5) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

महाकाल मंदिर में पहली मुलाकात, बना परिवार का करीबी:

शिकायत के अनुसार, आरोपी राहुल की हंसराज से पहली मुलाकात उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुई थी। राहुल ने शुरू में अत्यधिक भक्ति भाव दिखाते हुए हंसराज के परिवार का विश्वास जीता और उनका करीबी बन गया। वह खुद को सिंगर का छोटा भाई बताकर उनके कॉन्सर्ट्स में हिस्सा लेने लगा।

फर्जी पहचान से धोखाधड़ी:

समय के साथ, राहुल ने परिवार और टीम के संपर्क विवरण हासिल कर लिए। उसने 'राहुल रघुवंशी' नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई और खुद को गायक का असली भाई साबित करने के लिए हंसराज से उसे फॉलो भी करवाया। 2023 में हंसराज की शादी में शामिल होकर उसने परिवार की निजी तस्वीरें और डिटेल्स इकट्ठा किए। इसी पहचान का इस्तेमाल करके उसने फैन्स और ऑर्गैनाइजर्स से महंगे तोहफे लेना शुरू कर दिया और कथित तौर पर धोखाधड़ी की।

अनफॉलो करने पर भड़का और दी मौत की धमकी:

जब हंसराज और उनकी पत्नी कोमल सकलानी को राहुल की करतूतों का पता चला, तो उन्होंने उसे सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया। इससे गुस्साए राहुल ने फोन और व्हाट्सएप के जरिए सिंगर, उनकी पत्नी और परिजनों को मौत की धमकियां देनी शुरू कर दीं।

उसने धमकी देते हुए लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार गैंग का नाम लिया और 15 लाख रुपये की मांग की। राहुल ने धमकी दी कि फिरौती न मिलने पर वह पूरे परिवार को रास्ते से हटा देगा और सोशल मीडिया पर हंसराज को बदनाम करने वाला कंटेंट भी पोस्ट किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...