पराली जलाने से लगी आग एक बाइक समेत झोपड़ी जल कर राख*

jxCF4Rzj0JxIa3wqTtLYKhzmp-u0qAdDcKUQY_p-5tfHhxNysrdeMnygTtb9EjeXwmOcZOeLkaza8zIemRB-TwiTnq4CTpGdXvko/s718/1000174118.png" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;">

हरदोई हरपालपुर थाना क्षेत्र में पराली जलाने की बड़ी घटना सामने आई है। हरपालपुर के जोतपुरवा मजरा ककरा गांव निवास अनवार ने नांदखेड़ा गांव के पास अपने खेत में गेहूं के अवशेषों मै आग लगा दी। आग तेजी से फैलते हुए सड़क किनारे तक पहुंच गई। इस दौरान सड़क किनारे रखें गुडडू कंडो की बठिया और कंडो के साथ एक बाइक भी आग चपेट में आ गई। और सड़क किनारे रखी एक झोंपड़ी भी आ गई और यह सब सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। और पीआरवीइ कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थित का जायज लिया ग्रामीण कड़ी मस्कत के बाद आज पर काबू पा लिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...